देवघर। मंगलवार को एस महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं के समूह द्वारा अपने अपने नाटक का मंचन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ राहुल सिंह ने बीसीए संकाय द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक को विजेता घोषित किया। ध्यातव्य हो कि विजेता टीम दुमका में आयोजित होने वाले अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में आगामी 8 अप्रैल को महाविद्यालय कीओर से भाग लेगी। विजेता टीम के प्रतिभागी थे- शिवांगी कुमारी ,अजय कुमार मरांडी ,दीप्ति मिश्रा ,सुष्मिता कुमारी ,अतुल कुमार ,अंकित राज, गौरव कुमार पांडे, सत्येंद्र यादव और सौरभ बनर्जी डॉ राहुल सिंह ने छात्र -छात्राओं को नाट्यकला की बारीकियों के बारे में बतायाऔर कहा कि नाटक अभी भी सामाजिक संदेश की बहुत ही प्रभावी विधा है और जहां पर मंच नहीं भी होता है वहां भी हम देखते हैं कि गांव ,मोहल्ले टोलों में नुक्कड़ नाटक आदि के द्वारा भी समाज में सार्थक संदेश पहुंचाने का यह कार्य होता है ।यह अच्छी बात है कि ए एस महाविद्यालय के छात्र इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं ।मौके पर प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार झा ने विजेता टीम को बधाई दिया और कहा कि इसी तरह महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र को इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनके चरित्र का संपूर्ण विकास हो सके। कार्यक्रम पदाधिकारी भारती प्रसाद ने कहा कि नाटक एक सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा हम समाज में आई कुरीतियों को दूर कर सकते हैं साथ ही साथ बड़े ही प्रभावी तरीके से प्रत्येक नागरिक को उनके कर्तव्यों का बोध भी कराया जा सकता है।
मौके पर ,डॉ नीलिमा बर्मा ,डॉअशोक कुमार, प्रो महेश सिंह ,प्रो जानकी नंदन सिंह,प्रो राजेश बिसेन आदि शिक्षकों के अतिरिक्त उमाशंकर ,प्रीति कुमारी, शालिनी कुमारी, नीतू कुमारी ,मोनिका, कन्हैया लाल, श्यामसुंदर मंडल ,उमेश यादव आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।