बैद्यनाथ महोत्सव के उपलक्ष्य पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन, इच्छुक फोटोग्राफर ले सकते हैं भाग

फाइल फोटो

देवघर। फोटोग्राफी का हॉबी रखने वाले जिन्हें फोटोग्राफी आती है उनके लिए सुनहरा मौका है।  उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई है कि बैद्यनाथ महोत्सव 2020 के अवसर पर ‘बैद्यनाथ धाम” विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन देवघर की ओर से किया जा रहा है। यह खुली प्रतियोगिता होगी जिसमें फोटोग्राफी में अनुभव रखने वाले कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता हैं। सबसे बेहतरीन तीन प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र के साथ साथ नकद राशि भी प्रदान किए जाएंगे।

नकद राशि के रूप में प्रथम पुरस्कार स्वरूप 25000 (पच्चीस हजार) रु, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 15000 (पन्द्रह हज़ार) रु एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप 10000( दस हज़ार) रु की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावे 2000-2000( दो-दो हज़ार) रु के पांच सांत्वना पुरस्कार भी पांच प्रतिभागियों को प्रदान किये जाएंगे।

फोटोग्राफ हाल के खींचे हुए high-resolution के साथ होने चाहिए। विजेताओं का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा की जाएगी। फोटोग्राफ्स  e-mail I.d –  [email protected]   पर shadow हस्ताक्षर के साथ भेजे जा सकते हैं। साथ ही इसकी हार्ड कॉपी फोटोग्राफर के नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं फोटोग्राफी में प्राप्त अनुभव की विवरणी के साथ जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (सूचना भवन) देवघर में हाथों हाथ अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं।

प्रतियोगिता की अन्य शर्ते निम्नवत होंगी-

  • एक प्रतियोगी से अधिकतम तीन अलग-अलग फोटोग्राफ्स स्वीकार किये जा सकते हैं।
  • फोटोग्राफ्स high-resolution में खींचे हुए एवं अच्छी गुणवत्ता के फोटोग्राफी कागज पर प्रिंटेड होनी चाहिए।
  • फोटोग्राफ फोटोग्राफर के स्वयं के द्वारा खींचे हुए होने चाहिए इसके प्रमाण स्वरूप फोटोग्राफी में प्रतियोगी के अनुभव प्रमाण पत्रों को आधार माना जाएगा।
  • विजेताओं के फोटोग्राफ की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जो सबके लिए सुगम्य होगा।
  • प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आयोजकों द्वारा कोई भी शुल्क प्रतिभागियों को प्रदान नहीं किए जाएंगे। उन्हें प्रतियोगिता में स्वयं के खर्च पर भाग लेना होगा।
  • प्रतियोगियों से प्रविष्टियाँ 19 मार्च 2020 तक प्राप्त किए जाएंगे। इसके बाद भेजे गए किसी भी प्रविष्टि पर विचार नहीं किया जाएगा
  • अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6204800958 पर सम्पर्क किया जा सकता है।