दिल्ली : DU में कल से होगा कला, संगीत, प्रदर्शनी और नाटक सराबोर मदारी महोत्सव का आयोजन

कल से डीयू की आर्ट्स फैकल्टी में डूसू तथा राष्ट्रीय कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ‘मदारी’ कल्चरल फेस्टिवल की शुभारंभ होगा । मदारी तीन भागों में विभाजित है जिसमें प्रथम है खिचड़ी जिसमें नुक्कड़ नाटक , द्वितीय भाग ग्राम्या जिसमें कला प्रदर्शनी आयोजित होगी , तृतीय भाग है ‘धरोहर’ इसके अंतर्गत ऐसे छात्रों को मंच पर आने का मौका मिलेगा जो रचनात्मक प्रतिभा होने के बावजूद भी मौकों की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं।

राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय संयोजक ध्रुव कांडपाल ने कहा की , ” मदारी एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके द्वारा समाज में बढ़ रही समस्याओं का समाधान नाटकों तथा कला प्रदर्शनियों के माध्यम से ढूढ़ने में सहायता मिलती है, साथ ही मदारी एक ऐसा मंच है जो छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य करता है । दिल्ली विश्वविद्यालय में यह मदारी का चौथा संस्करण है जिसमें नुक्कड़ नाटक के अंतर्गत लगभग 40 टीमें तथा कला प्रदर्शनी में 12 से अधिक कॉलेजों की टीम सहभागिता कर रही हैं , दिल्ली विश्वविद्यालय में यह आयोजन अपने पिछले संस्करणों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल कर चुका है इस बार भी छात्रों के बीच मदारी के आयोजन को लेकर उत्साह है । “