दुमका : महिला दिवस के अवसर पर SKMU में निबंध प्रतियोगिता आयोजन

SKMU द्वारा आयोजित निंबध प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय के विद्यार्थी
SKMU द्वारा आयोजित निंबध प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं

दुमका। गुरुवार को सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) के एकेडमिक ब्लॉक में महिला दिवस के अवसर पर “स्त्री सशक्तिकरण में आरक्षण की भूमिका” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभाग के 30 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सफल छात्र छात्राओं को 8 मार्च को महिला दिवस के शुभ अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रोफेसर ज्योत्स्ना कुमारी की भूमिका सराहनीय रही । जज की भूमिका में डॉक्टर सुधांशु शेखर और डॉक्टर बिनय कुमार सिंह थे। उक्त विषय की जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ए.जे. सिन्हा ने दी।