इग्नू ने स्थगित की ​दिसंबर 2021 की टर्म-एंड परीक्षा, 20 जनवरी को शुरू होनी थी परीक्षा

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते प्रसार के कारण एक बार फिर छात्रों की परीक्षाओं पर असर पड़ना शुरू हो गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूलों को बंद करना पड़ रहा है। कई विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित की जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नए संस्करण यानी ओमिक्रॉन और वीकेंड कर्फ्यू के प्रकोप और तेज रफ्तार के कारण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ​​दिसंबर 2021 की टर्म-एंड परीक्षा (Term-end Exam) 20 जनवरी 2022 से 23 फरवरी 2022 तक होनी थी, जिसे अगली अधिसूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

इग्नू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षाओं का अगला कार्यक्रम परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 15 दिन पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा संबंधी जानकारी और अपडेट के लिए लगातार अंतराल पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें।