दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ तथा राष्ट्रीय कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘ मदारी ‘ का शुभारंभ आज दिल्ली विश्वविद्यालय की आर्ट्स फैकल्टी में हुआ । तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में डीयू के विभिन्न कॉलेजों की नाट्य संस्थाएं , कला समितियां सहभागिता कर रही हैं ।
राजधानी कॉलेज , जीआरएस डिपार्टमेंट डीयू , शिल्पा इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स आदि कॉलेजों की ललित कला समितियों ने डिजिटल पेंटिंग ,
पॉलिटिकल स्केचेज ,कैलीग्राफी , ग्रीक मिथक , मॉडर्न आर्ट , मंडाला पेंटिंग्स आदि से संबंधित पेंटिंग्स मदारी की कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित की ।
वायु प्रदूषण , बचपन , दिल्ली की समस्याएं , कृषि समस्या आदि से संबंधित स्क्रिप्ट पर केशव महाविद्यालय , आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज , श्री वेंकटेश्वर कॉलेज , आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज आदि की नाट्य संस्थाओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया ।
डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने उद्घाटन सत्र में कहा कि , “हमारा प्रयास है कि ‘मदारी’ छात्र-छात्राओं को एक ऐसा मंच प्रदान करे जो उनके शैक्षिक एवं खेल कूद कौशलों के अलावा सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारे । हमने मदारी में भुखमरी , ह्यूमन ट्रैफिकिंग , जल संरक्षण आदि कई सामाजिक विषयों से संबंधित स्क्रिप्ट को चयनित किया जिससे छात्र मनोरंजन के साथ सामाजिक समस्याओं आदि को भी इन नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समझें । “