मुंबई : तारक मेहता शो के चंपक चाचा पड़े मुसीबत में, मांगनी पड़ी माफी। जानें क्या है माजरा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाले चंपक चाचा अमित भट्ट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाले चंपक चाचा अमित भट्ट

मुंबई। टेलीविजन के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चंपक चाचा तब घनघोर मुसीबत में पड़ गये जब राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) के कार्यकर्ता उनके घर पहुंच गये। दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के एक डायलॉक मनसे को नागवार गुजरा जिसमें चंपक चाचा का रोल कर रहे अमित भट्ट गोकुलधाम सोसायटी के नोटिस बोर्ड पर किस भाषा में सुविचार दिया जाय,इसको लेकर सोसायटी के लोगों से यह कहते दिख रहे हैं कि देखो हमारा गोकुलधाम मुंबई में है, मुंबई की भाषा क्या है…हिन्दी। इसलिए सुविचार हिन्दी में लिखा जायेगा। अगर हमारा गोकुलधाम चेन्नई में होता तो सुविचार तमिल में लिखा जाता आदि आदि….बस क्या था इस वायरल वीडियो को देखते ही मनसे भड़क उठा और चल गये चंपक चाचा के घर उनसे माफी मंगवाने।  मनसे का कहना था कि महाराष्ट्र की भाषा हिन्दी कैसे बताई जा सकती है जबकि यहां कि भाषा मराठी है। इतना ही नहीं मनसे ने माफी नहीं मांगने पर शो नहीं  करने और मुंबई में काम भी नहीं करने की धमकी दी गई।

बढ़ते विरोध को देखते हुए तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असीत कुमार मोदी नें ट्विटर पर लिखा कि मुंबई महाराष्ट्र में है और महाराष्ट्र की राजभाषा मराठी ही है। इसमें कोई डाउट नहीं है। मैं भारतीय हूं। महाराष्ट्रियन  हूं और गुजराती भी हूं। सारी भारतीय भाषाओं का सम्मान करता हूं। जय हिन्द। इसके बाद तारक मेहता शो वाले जेठालाल के बापुजी ने माफी मांगी, माफीनामा के साथ फोटो को मनसे ने टविटर पर शेयर भी किया है।

तारक मेहता शो वाले चंपक चाचा का माफी मांगते हुए फोटो को मनसे ने किया ट्विटर पर शेयर
तारक मेहता शो वाले चंपक चाचा का माफी मांगते हुए फोटो को मनसे ने किया ट्विटर पर शेयर