जेएनयू में एडमिशन के लिए 31 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन

जेएनयू
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)

दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के रूप में शुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है। अगर आप जेएनयू में नामांकन कराना चाहते हैं तो ये आपके सुनहरा अवसर है। सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसे आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जेएनयू में एनटीए के माध्यम से पीजी, एमफिल और पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षाएं ली जायेगी, जिसके लिए 31 मार्च 2020 तक पर आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको एनटीए की वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं ई-पोस्पेक्टस/सिलेबस बेबसाइट देखे जा सकते हैं।