साहेबगंज। सोमवार को समाहरणालय साहेबगंज स्थित सभागार में उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई । उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को सप्ताह में सीआरपी-बीआरपी के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। कहा कि सीआरपी के भ्रमण के दौरान यदि कोई विद्यालय बंद पाया जाता है तो इसके बाद अगले वरीय पदाधिकारी बीआरपी, बीपीओ व बीईईओ अगले सप्ताह उन विद्यालयों का निरीक्षण करें। बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि साहिबगंज में शिक्षा के स्तर को सुधारने हेतु हर प्रखण्ड से 10 मॉडल विद्यालय को चिन्हित किया जायेग।
उन्होंने बताया इन विद्यालयों को प्राइवेट विद्यालय के भांति विकसित किया जाएगा,जिसमे विद्यालय की समय सारणी बनाई जाएगी, सभी विद्यालयों के वर्ग शिक्षक को चिन्हित किया जाएगा, सभी वर्ग से मॉनिटर चिन्हित किया जाएगा।
सभी विद्यालयों का लेसन प्लान बनाया जाएगा तथा इसी अनुसार कोर्स पूरा कराया जाएगा।
उपायुक्त श्री रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विद्यालयों के प्रिंसिपल्स को लेसन प्लान से संबंधित प्रशिक्षण भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया हर वद्यालय में मासिक टेस्ट आयोजित की जाएगी।
ब्रिज कोर्स का आयोजन
उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा जिले में शिक्षा के गुणवत्ता पर विशेष बल दिया जा रहा है, इसी क्रम में पूर्व में 10 बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम हेतु कॉन्केस्ट 2020 का आयोजन किया गया था, जो सफल रहा ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 9 वीं से 10 वी में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष टेस्ट का आयोजन किया जाएगा जिसमे कमज़ोर छात्रों को चिन्हित किया जाएगा ।
उपायुक्त श्री रंजन ने कहा पूर्व की भांति ही इन पढ़ाई में कमज़ोर छात्रों के लिए ब्रिज कोर्स का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह इन सभी बिंदुओं पर ससमय कार्य पूरा करेंगे। बैठक में शिक्षक प्रोफाइल के अपडेट पर चर्चा की गई, तथा बताया गया कि जिले में 100 प्रतिशत शिक्षकों के प्रोफाइल का अपडेट लर दिया गया है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।