
बिचैलियों से सावधान रहने की गयी है अपील
कर्नल, आर्मी रिक्रुटिंग ऑफिस, रांची द्वारा जानकारी दी गयी है कि अभ्यर्थियों को बिचौलियों से सावधान रहने की जरूरत है। कोई भी अभ्यर्थी सेना में भर्ती के लिए बिचैलियों के चक्कर में ना आएं। सेना में भर्ती निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जाती है। शारीरिक व लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार के पैरवी की आवश्यकता नहीं होती है। सभी योग्य उम्मीदवारों को सेना में निष्पक्ष तरीके से बहाल किया जाता है।