सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) के पदाधकारी एवं कर्मचारी इस बार नप गये हैं. दसअसल विश्वविद्यालय के कुलपति मनोरंजन कुमार सिन्हा ने देर से आने वाले या अनुपस्थित रहने वालों पर कार्रवाई की है. उन्होंने उपस्थिति पंजी मंगवाकर गैरहाजिर रहने वाले पदाधिकारियों एवं कर्माचारियों की हाजिरी को काट दिया है. कुलपति के इस कार्रवाई से विश्वविद्यालय के कर्मचारी व अधिकारी सकते में आ गये हैं. इस दौरान कुलपति ने महाविद्यालयों की भी जांच करवायी और रजिस्टर मंगवाकर देखने का निर्देश दिया.
विश्वविद्यालय से गैरहाजिर होने वालों में चार पदाधिकारी भी शामिल हैं, जिसमें उप कुलसचिव डॉ. शंभु कुमार सिंह, रूसा के नोडल पदाधिकारी अनमोल बाबा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. दिलीप कुमार एवं खेल पदाधिकारी डॉ. रंजीत शामिल हैं. पदाधिकारियों के अलावा जो कर्माचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये उनमें नेतलाल मिर्धा, प्रमोद नाथ, नथानिएल हेंब्रम, निजाम अंसारी, अरूण कुमार झा, अतुल झा, महेन्द्र सोरेन, विशेश्वर साह, भेला राउत, दीपक किस्कु आदि हैं।