निकाय चुनाव का नामांकन शुरू, 16 अप्रैल को होंगे चुनाव

नगर निकाय चुनाव का नामांकन आज से शुरू हो चुका है, निकाय चुनाव के विभिन्न पदों के लिए नामांकन 16 मार्च से 22 मार्च तक होगा। जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं उनके लिए 27 मार्च दिन ग्यारह बजे तक समय सीमा तय की गई है, इसके बाद वे अपना नामांकन वापस नहीं ले सकते हैं। बता दें कि मधुपुर नगर निकाय का चुनाव 16 अप्रैल को होना है, मधुपुर में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। मतगणना 20 अप्रैल को सुबह आठ बजे से होगी।

नगर निकाय की चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मधुपर नगर पर्षद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू हो चुका है। प्रशासन ने नामांकन संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र आरओ इंदु रानी लेंगी। इसके साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सारठ बीडीओ निशा कुमारी व विमल कुमार राउत को बनाया गया है। उपाध्यक्ष पद के लिए एआरओ अनिलसन लकड़ा नामांकन पत्र लेंगे इसके साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सारठ सीओ धनंजय पाठक व पालोजोरी सीओ पंकज कुमार को बनाया गया है। इसके अलावे वार्ड के लिए वार्डवार निर्वाची पदाधिकारी अलग बनाया गया। वार्ड संख्या एक से आठ  तक के नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी करौं बीडीओ अमलजी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी रतनेश कांत झा, हरेश कुमार को बनाया गया, वार्ड संख्या नौ से 16 तक नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी मारगोमुण्डा बीडीओ जोहन टुडू और सहायक निर्वाची पदाधिकारी मार्शल कुल्ला व अशोक महता होंगे। वार्ड संख्या 17 से 23 तक नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी मधुपुर बीडीओ रश्मि रंजन और सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ रंजन झा व आशोक कुमार को बनाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *