देवघर : गांवो को डिजिटल बनाने में जुटे अधिकारी

देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैंकर्स, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी, ई.-ब्लॉक मैनेजर, नेटवर्क मैनेजर की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बैंकों से संबंधित मामलों का निपटारा भी किया गया। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार सृजन योजना में देवघर जिले की प्रगति अच्छी है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले को जो लक्ष्य दिया गया था, उसे लगभग पूरा कर लिया गया है। इस दौरान उन्होने कहा कि पेंशन एवं शिक्षा से संबंधित मामलों में लाभुकों को राशि का हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से किया जाय। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग यथाशीघ्र करें।

उपायुक्त ने बताया कि देवघर जिले के गांवों के डिजिटलीकरण हेतु  ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सभी पंचायत सचिवालयों में वाई-फाई डिवाइस लगाकर हॉटस्पॉट जनरेट करने का कार्य किया जा रहा है; इनमें से कई गांवों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ‘‘डिजिटल गांव योजना’’ कई मायनों में लाभदायक है, इसके माध्यम से एक ओर जहां गांवों के लोग साक्षर हो सकेंगे; वहीं देश-विदेश की प्रमुख खबरों से रू-ब-रू होने में भी उन्हें आसानी होगी। सिर्फ इतना हीं नहीं दूर-दराज के क्षेत्रों के मुखिया वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आदि से समन्वय स्थापित कर शीघ्रतापूर्वक अपने कार्य को कर सकेंगे, जिससे  उन सभी के समय की भी बचत होगी। इसके तहत् उपायुक्त द्वारा ने जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को सभी चयनित गांवों में जल्द से जल्द इंटरनेट सेवा बहाली करने का निर्देश दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *