अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड गई श्रीदेवी…

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी हमेशा अपने बिंदास अंदाज और खूबसूरती के लिए जानी जाती थी। दुबई में अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी के लिए रवाना होने से पहले वे अपनी लिप सर्जरी को लेकर चर्चा में आई थीं। हालांकि उन्होंने सर्जरी से साथ इनकार किया था। श्रीदेवी जिस भी मंच पर जाती थी अपनी अलग छटा बिखेरती थीं, मेकअप से लेकर उनके कपड़ों, गहनों तक सबकुछ औरो से अलग हुआ करता था।

हमेशा बिंदास रहती थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी किसी भी समारोह में अपने पति बोनी कपूर, दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर संग नजर आती थीं। वे अपने परिवार को काफी अहमियत देती थी, यही कारण था कि वे कई बार दूर देश पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाती थीं, जिसकी तसवीरें आये दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती थीं। उनकी मुस्कान हमेशा उनके लबों पर छाये रहती थीं, वे हमेशा बिंदास होकर जीती थीं। उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि बोनी यानि उनके पति हमेशा उन्हें खुलकर जीने की बात कहते थे।

अपने पीछे इतने करोड़ को छोड़ गई श्रीदेवी

अस्सी के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली श्रीदेवी की पूरी संपत्ति 247 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। उनके पास तीन आलिशान बंगलें हैं, डिजाइनर कपड़े,  महंगे एक्‍सेसरीज़ उनकी अलमारी की शोभा बढ़ाती थीं। उन्‍हें डिजाइनर कपड़े एवं हैवी ज्वेलरी पहनने का बेहत शौक था। ऑडी, पोर्श सयेन, मसारेजी और बेंटले जैसी लग्‍जरी कारों की शौकीन रहीं श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्‍होंने अपने लिए वैनिटी वैन बनवाई।

करोड़ी में फीस थी श्रीदेवी की

श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री थीं जिनकी फीस करोड़ में हुआ करता था। उनके साथी कलाकार बताते हैं कि उन्‍होंने एक फिल्‍म के लिए बतौर एक करोड़ रुपये की फीस की मांग थी। ये बात अलग है कि वह फिल्म पूरी नहीं हो पाई थी, लेकिन अपने समय में वे सबसे महंगी अभिनेत्री के रूप में शुमार थी।

बता दें करीब तीन सौ फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी ने अपनी कमाई से तीन घर भी खरीदे थे जिनकी बाजार में कीमत आज की तारिख में 62 करोड़ है, अफवाह तो यह भी है कि उनकी कुल संपत्ति में उनके पति बोनी कपूर की भी कोई हिस्सेदारी नहीं है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *