एसएससी : ऑनलाइन परीक्षा में धांधली कर पास करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कर्मचारी चयन आयोन (स्टाफ सलेक्शन कमिशन) यानि एसएससी के ऑनलाइन परीक्षा में धांधली के आरोप पहले से लगते रहे, छात्रों ने निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर आंदोलन व धरना प्रदर्शन भी किया। अभ्यर्थियों का शक अब यकीन में बदलता दिख रहा है क्योंकि दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ ने मिलकर एसएससी ऑनलाइन परीक्षा में साल्वर के माध्यम से परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक यह गैंग कंप्यूटर पर टीम विवर सॉफ्टफेयर के जरिये परीक्षा दिला रहा था.

पुलिस की मानें तो गैंग के द्वारा अभ्यर्थियों को पास करवाने के लिए लगभग डेढ़ सौ साल्वरों का उपयोग किया जा रहा था। यूपी के एसटीएफ को इसकी भनक लगने पर सीधा दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. यूपी एसटीएफ एवं दिल्ली पुलिस नें संयुक्त अभियान चलाकर एसएससी ऑनलाइन परीक्षा में धांधली कर पास करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से तीन लैपटॉप, 10 फोन, 50 लाख रुपये, तीन लक्जरी गाड़ियां, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया किया एसएससी के परीक्षा में पास करवाने के एवज में वे अभ्यर्थियों से 10-15 लाख रुपये लेते थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *