प्रशासनिक उपेक्षा की बात तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन देवघर डीसी इस कदम को जानकर आपको खुशी होगी। जानकारी के मुताबिक जसीडीह के संथाली निवासी हुसैन भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं, शनिवार को बिग बाजार के समीप देवघर डीसी की नजर हुसैन पर गई और उन्होंने इसका कारण जाना। कारण जानने के बाद डीसी राहुल कुमार ने हुसैन के लिए तत्काल राशन कार्ड निर्गत किया और उससे भीक्षाटन न करने का आग्रह किया। डीसी के इस कदम से हुसैन काफी खुश है, हुसैन को अब अनाज के लिए दर – दर नहीं भटकना पड़ेगा। डीसी के द्वारा हुसैन को खाद्य वितरण प्रणाली योजना से जोड़ कर तत्काल राशनकार्ड निर्गत किये जाने के बाद ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। डीसी ने अपने फेसबुक पेज में लोगों से अपील की है कि सरकार और जिला प्रशासन के साथ – साथ हम सबके सामुहिक सहयोग से ही बेहतर समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।