मरीजों को दवाओं के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि रिम्स, रांची में इलाज करवाने वाले गरीब मरीजों को दवाई अब रिम्स उपलब्ध करवाएगा। रिम्स प्रबंधन के इस फैसले से गरीबों को राहत मिलेगी। रिम्स के इस नये फैसले से गरीब मरीजों को इलाज के दौरान उपयोग आने वाली सभी दवाओं को दी जाएगी। रिम्स के भंडार में दवाई उपलब्ध न होने की स्थिति में प्रबंधन तत्काल दवा की खरीद करेगा प्रबंधन ने इसके लिए विशेष निर्देश जारी किया है। प्रभारी निदेशक डॉ. आरके श्रीवास्तव के मुताबिक बीपीएल, अंत्योदय, पीला कार्ड धारी तथा वार्षिक 72 हजार से कम आय वाले लोगों को दवाएं मुफ्त दी जाएंगी। उन्हें इसके लिए प्रमाण दिखाने होंगे। जो दवा उपलब्ध नहीं हैं, जरूरत होने पर उसको स्थानीय बाजार से खरीदा जायेगा। इससे गरीब मरीजों को राहत मिलेगी।
बता दें कि पैसे की तंगी के वजह से कई मरीज दवाई नहीं खरीद पाते थे या दवाई के कोटे को पूरा नहीं कर पाते थे, जिस कारण से उसकी बिमारी और बढ़ जाती थी। लेकिन प्रबंधन के इस फैसले से गरीबों को संजीवनी मिल गई है।