रांची। झारखंड के निकाय चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में रिझाने के लिए तरह तरह हथकंडे भी अपना रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) भी नगर निकाय चुनाव में पीछे रहना नहीं चाहती. यही कारण है कि पार्टी ने अपने वरीय नेताओ, सांसदों एवं विधायकों को चुनाव प्रचार में लगाया है, लेकिन इसी बीच खबर है कि पार्टी मुखिया शिबू सोरेन एवं उनके बेटे हेमंत निकाय चुनाव से दूर रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक इसकी बागडोर दूसरी कतार के नेताओं के पास रहेगी. हालांकि पार्टी के उम्मीदवार की चाहत है कि चुनाव प्रचार में शीर्ष नेतृत्व का साथ मिले लेकिन रणनीति घर-घर संपर्क की है. पार्टी के रणनीतिकारों द्वारा साफ निर्देश दिया गया है कि प्रत्याशी चुनाव अभियान के दौरान जनसंपर्क पर ज्यादा जोर दें और मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिश करें.