देवघर कॉलेज देवघर के छात्रों ने बीते दिनों कथित तौर पर गणित विभाग के शिक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा सार्वजनिक रूप से छात्रों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट मामले पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्राचार्य बसंत कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्राध्यापक द्वारा बिना कारण उनके गाली दिया गया, सार्वजनिक रूप से नीचा दिखा गया एवं मारपीट भी की गई। इस घटना के बाद वे मानसिक रूप से दबाव में हैं। उन्होंने बताया की इसकी शिकायत झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रोपदी मुर्मू, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति मनोरंजन कु. सिन्हा, कुलसचिव एवं प्राचार्य से की है। शिकायत के बाद विश्वविद्यालय के द्वारा एक जांच समिति भी गठित की गई थी लेकिन महीनों बीत जाने के बाद कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी प्राध्यापक द्वारा बार – बार फेल कर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है।
छात्रों का कहना है कि उक्त शिक्षक के द्वारा आये दिन मानसिक रूप से छात्रों को प्रताड़ित की जाती रही है, कार्रवाई न होने की स्थिति शिक्षक की मनमानि और बढ़ेगी। छात्रों ने कार्रवाई न होने पर आमरण अनशन व आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्राचार्य ने पूरे प्रकरण पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।