देवघर। 13 दिसंबर की तिथि इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा चुका है। भले ही काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का लोकार्पण बनारस मे हो रहा हो लेकिन इसका सीधा प्रसारण देख बाबानगरी भावविभोर हो उठी। देवघर के बाबा मंदिर में इस भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण हो रहा था, स्थानीय विधायक समेत में बड़ी संख्या में बाबा के भक्तों ने विश्वनाथधाम का दर्शन किया। भले ही पीएम ने गंगा में डुबकी लगाई लेकिन आस्था के संगम में बाबानगरी ही डुबी हुई थी। भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में भी एलईडी पर सीधा प्रसारण लोग देख रहे थे। बाबामंदिर के पीठाधीश सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा,हनुमान कथावाचक प्रदीप भैया, विधायक नारायण दास समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले मां गंगा में डुबकी लगाई और सूर्य देव का अर्ध्य दिया तत्पश्चात बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया, जिसका लाइव प्रसारण बैद्यनाथधाम में हो रहा था। दिव्य काशी – भव्य काशी का लोकार्पण देख बाबानगरी भावविभोर हो उठी, पूरा मंदिर प्रांगण हर हर महादेव से गूंज उठा। श्रद्धा, विश्वास, आस्था के संगम में भक्त डुबकी लगा रहे थे, लग रहा था मानों अभी-अभी सभ्यता का उदय हुआ है। भारत फिर से अपने वैभव की ओर लौट रहा है।