झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली बाबानगरी देवघर में बन रहा एयरपोर्ट लगभग अंतिम चरण में हैं। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही यहां से हवाई जहाज उड़ते दिखेंगे। इस एयरपोर्ट का लुक बाबा बैद्यनाथ मंदिर पर दिया गया है। एयरपोर्ट के चालू होने से यहां पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ – साथ यहां की अर्थव्यवस्था को भी तेज गति मिलेगी। देवघर एयरपोर्ट को झारखंड का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट होने का गौरव प्राप्त होगा।
देवघर। झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले देवघर में सूबे का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। जानकारी के मुताबिक यह झारखंड का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा क्योंकि रांची स्थित एयरपोर्ट को अभी तक इंटरनेशनल दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है। देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास पीएम मोदी ने 25 मई 2018 को धनबाद से ऑनलाइन किया था। इसका रनवे 2500 मीटर का है, इस पर एज लाइट वगैरह लगाया जा चुका है। एयर ट्रैफिक का परीक्षण भी हो चुका है, कुल मिलाकर कहें तो टर्मिनल बनकर तैयार है उड़ान की प्रतीक्षा है। यहां पर 180 यात्रियों की कैप्सिटी वाला फ्लाइट उतर सकता है। बताया जाता है कि फिलहाल चार फ्लाइट सेवा शुरू होने की संभावना है। बाद में यात्रियों की संख्या इत्यादि के अनुसार संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए स्पाइट जेट, एयर एशिया, इंडिगो इत्यादि से बात चल रही है, सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही देवघर से आप दिल्ली, कोलकाता इत्यादि स्थानों पर फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं। देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढिंगरा द्वारा एक अखबार में दी गई जानकारी के मुताबिक टर्मिनल और एटीसी का काम पूरा हो चुका है। मानक के अनुरूप तेजी से कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एटीसी का भी ट्रायल चल रहा है। बहुत जल्द सारा कार्य पूरा हो जाएगा
एयरपोर्ट में उतरते ही लगेगा बाबाधाम पहुंच गये हैं
देवघर एयरपोर्ट की ब्लिडिंग पर बाबा बैद्यानाथ मंदिर की प्रतिकृति उकेरी गई है। इस पर बना पंचशूल आपको दूर से ही दिख जायेगा। एयरपोर्ट पर उतरते ही लगेगा कि बाबाधाम पहुंच गये हैं। विगत 12 अगस्त को एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम कैलिब्रेशन फ्लाइट से जांच के लिए पहुंची थी, जांच से पहले उन्होंने बाबा का दर्शन किया था उसके बाद रनवे पर टेस्टिंग पूरी की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्र लिखकर की है मांग, बाबा बैद्यानाथ के नाम पर हो देवघर एयरपोर्ट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों नागरिक उड़यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर देवघर एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यानाथ के नाम पर करने का आग्रह किया था। पत्र में उन्होंने कहा था कि बाबा बैद्यनाथधाम देवघर में निर्मित एयरपोर्ट 850 करोड़ लागत की है, जिसमें झारखंड सरकार का अंशदान 600 करोड़ रूपया है। मैं केन्द्रीय नागरिक उड्डन मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया से इस एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट रखने के लिए आग्रह करता हूं।
ढाई किलोमीटर लंबा एवं 45 मीटर चौड़ा है रनवे
देवघर एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई ढाई किलोमीटर है एवं इसकी चौड़ाई 45 मीटर है। इस रनवे पर एयर बस 320 तक उतारने की क्षमता होगी। जानकारी के मुताबिक यहां पर डीआरडीओ का जहाज भी उतरेगा, जिसके जहाज व पायलट के ठहराव की अलग व्यवस्था होगी।
देवघर एयरपोर्ट के परिचालन से यहां की अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति
देवघर एयरपोर्ट के परिचालन होने से इस क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियों के साथ – साथ अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। यहां पर आनेवाले भक्तों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी होगी। बिहार, झारखंड और बंगाल के यात्रियों को सुविधा होगी।