मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड स्टार सोनू सूद अपनी सेवा कार्य के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कोरोना संकट के कारण मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूर के लिए अभिनेता सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आये हैं, एक अपील पर वे प्रवासियों के लिए बस का इंतजाम कर घर भेजते हैं। कोरोना संकट के दौरान सोनू सूद के इस समपर्ण का सभी लोग कायल हैं। इसी बीच रविवार को देर रात सोनू सूद ने ट्वीट किया कि कृपा कर जरूरत मंद ही रिक्वेस्ट डालें । मैंने देखा है कि बहुत से लोग ट्वीट कर डिलीट कर रहें हैं जो उनका ग़लत लक्ष्य साबित करता है । इस से बहुत से ज़रूरत मंद प्रवासियों तक पहुँचने में हमें मुश्किल होगी। विश्वास की इस डोर में बाधा ना डालें।
सूद के ट्वीट को महज सात घंटे के अंदर 27 सौ लोग रिट्वीट और 15 हजार लोग लाइक कर चुके हैं एवं अनेकों ने रिप्लाई किया है। सूद के ट्वीट के बाद साफ जाहिर होता है कि कुछ लोग संकटकाल में भी मजाक करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगता है लोग पहले ट्वीट कर मदद मांगते हैं बात में ट्वीट को डिलीट कर देते तभी अभिनेता सूद को ट्वीट कर लोगों को आगाह करना पड़ा है।