धनबाद। कोरोना वायरस ने चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोहराम मचा दिया है। कोरोना वायरस का कहर धीरे – धीरे बढ़ता जा रहा है। देश भर में कोरोना से बचाव के लिए उपाय बताये जा रहे हैं। इसी बीच धनबाद में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से मेडिकल विभाग सक्रिय हो गई है। संदिग्ध मरीज की पहचान धनबाद के निरसा 22 वर्षीय युवक के रूप में की गई है। बताया जाता है कि युवक चीन से लौटा है, वह चीन के ग्वांगचाऊ में एक मोबाइल कंपनी में ट्रेनी के रूप में काम करता था।
युवक 16 फरवरी को स्वदेश लौटा है। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद वह भारत लौट आया था। लगभग एक सप्ताह से सर्दी, खांसी और बुखार से परेशान है, सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। उस पर दवा का भी असर नहीं हो रहा है। मंगलवार उसे सिविल सर्जन कार्यालय बुलाया गया था, जहां पर जांच के बाद इलाज के लिए रांची जाने की सलाह दी है।