बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी का काफिला रोके जाने के बाद राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि कांग्रेस नेता भी पंजाब की चन्नी सरकार के बचाव में आ गए हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर भाजपा एवं समर्थकों पर निशाना साधते हुए कहा है कि मैं भाजपा भक्तों से विनती करता हूँ की आप पंजाब को देशभक्ति ना सिखाए क्योंकि आपने जितना तिरंगा नहीं देखा होगा उतना तिरंगा तो पंजाब ने अपने बेटों से लिपटे हुए देखा हैं।
https://twitter.com/HardikPatel_/status/1478954459073974274?s=20
वहीं दूसरे ट्वीट में हार्दिक पटेल ने लिखा कि मीडिया से कहना चाहता हूँ की पिछले 24 घंटे से आप प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक एक ही शब्द सुनाए जा रहे हैं लेकिन सुरक्षा में चूक का मतलब पुलवामा में जो हुआ था उसको कहते हैं। पुलवामा में हमारे जवान शहीद हुए थे और तब तो गुप्त एजेंसियों को भी मालूम था की सड़क से जाने में ख़तरा हैं।
https://twitter.com/HardikPatel_/status/1479030387661697025?s=20
गौरतलब है कि पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस समय चूकी हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना दिल्ली लौट आए। प्रधानमंत्री जिस प्लाईओवर पर फंसे थे वहां से पाकिस्तान का बॉर्डर काफी नजदीक है और इस एरिया को काफी संवेदनशील माना जाता है।