देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने मुस्लिम धर्मगुरुओं व समाज के लोगों से ईद के दौरान अपने घरों में रहकर नमाज, नफील नमाजों व कुरान की तिलावत करने का आग्रह किया है। साथ हीं उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि अपने-अपने घरों में ही रहकर सगे संबंधियों को शुभकामनायें दें, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
इसके अलावे वर्तमान में वक्त का तकाजा और कोरोना वायरस के खतरे को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए रमजान के इस पाक दिनों में राष्ट्र की खुशहाली और स्वस्थ राष्ट्र की दुआ करें।
इस वैश्विक आपदा के समय सभी के लिए आवश्यक है कि ईद के मौके पर इबादत अपने घरों में ही रह कर करें। साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सहरी और इफ्तार अपनो घरों में करते हुए, जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।