साहेबगंज डीसी वरूण रंजन ने कहा दूसरे राज्यों के लिए पैदल यात्रा कर रहे श्रमिकों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन
प्रशासन द्वारा बांका के 200 श्रमिकों को राजमहल में रोक की गई सकैंनिंग तथा 2 दिनों तक उपलब्ध कराया गया भोजन एवं रहने की व्यवस्था।
साहिबगंज। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला स्तर पर कई प्रयास किये जा रहे हैं। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन दूसरे राज्यों के लिए पैदल यात्रा कर रहे श्रमिकों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। इन्ही प्रयासों में उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया की कुछ श्रमिक अपने गृह ज़िला सड़क मार्ग के माध्यम से आ रहे थे, जिन्हें दिनांक 16.05.2020 को राजमहल प्रखण्ड में रोका गया। साहिबगंज के रास्ते बंगाल से लगभग 200 श्रमिक बिहार राज्य के बांका जिला जा रहे थे परन्तु इन्हें राजमहल अनुमंडल प्रशासन द्वारा रोका गया एव इनकी सकैनिंग तथा प्राथमिक जांच की गई। इन सभी श्रमिकों की तत्काल खाने पीने एवं रहने की व्यवस्था के साथ साथ इन्हें मेडिकल जांच उपलब्ध कराया गया।
उपायुक्त श्री रंजन ने जानकरी दी कि ये सभी 200 श्रमिक अपने गृह ज़िला वापस लौट रहे थे जिन्हें तत्काल राजमहल प्रखण्ड कार्यालय में 2 दिनों तक रखा गया एवं इनकी जांच और सकैंनिंग करने के साथ साथ बांका जिला प्रशासन से समन्यवय स्थापित कर वाहन की व्यवस्था करायी गयी। उन्होंने बताया कि सहिबगंज जिला प्रशासन एवं बांका जिला प्रशासन के सहयोग से सभी श्रमिकों को सकुशल घर भेजा गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पैदल दूसरे राज्यों के लिए जा रहे श्रमिकों को सहिबगंज में रोक दूसरे जिले या राज्य से संपर्क कर श्रमिकों की सहायता के साथ साथ उनके खाने रहने एवं वाहन की समुचित व्यवस्था की जा रही है। तथा जिला प्रशासन श्रमिकों कि सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।