पाकुड़ : डीसी कुलदीप चौधरी ने की अपील, फीचर फोन और लैंड यूजर्स सेवा का लें लाभ

  • फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए भी सेवा हुई लॉन्च
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरू किया आरोग्य सेतु आइवीआरएस सेवा
डीसी पाकुड़
डीसी पाकुड़

पाकुड़। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए आरोग्य सेतु आइवीआरएस (IVRS) सेवा को लॉन्च कर दिया है। अब फीचर फोन और लैंडलाइन के यूजर्स 1921 टॉल – फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देकर वायरस से जुड़ी ताजा जानकारी हासिल कर सकेंगे। वहीं, मंत्रालय का कहना है कि इस सेवा से संक्रमितों को ट्रैक करने में आसानी होगी। साथ ही फीचर फोन यूजर्स को वायरस से जुड़ी जानकारी एक एसएमएस के जरिए मिलेगी। इसकी जानकारी शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दी। उन्होंने जिलेवासियों जो फीचर फोन और लैंडलाइन का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें इस सेवा से जुड़ने व लाभ उठाने की अपील की है। कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से हमारी सर्तकता और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन ही हमें सुरक्षित रख सकता है।

आरोग्य सेतु आइवीआरएस 11 क्षेत्रीय भाषाओं को करता है सपोर्ट             

आरोग्य सेतु आईवीआरएस सेवा मोबाइल एप की तरह 11 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करती है।  सरकार का कहना है कि लोगों द्वारा पूछी गई जानकारी आरोग्य सेतु के डाटाबेस से जोड़ी जाएगी। इसके अलावा फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स वायरस की जानकारी का अलर्ट भेजा जाएगा।

क्या है आरोग्य सेतु मोबाइल एप

आरोग्य सेतु एप को कोरोना वायरस के संक्रमित को रोकने के लिए उद्देश्य से बनाया गया है। आरोग्य सेतु एप लोगों को बताएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं या नहीं। इसके अलावा इस एप से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण का कितना खतरा है।

ऐसे करता है काम

आरोग्य सेतु एप को हिंदी, अंग्रेजी और मराठी समेत 11 भाषाओं में उपलब्ध है। इस एप में कोरोना वायरस के रोकथाम के भी तरीके बताए गए हैं। इसके अलावा यह एप आपकी लोकेशन और ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर बताएगा कि आपको कोरोना संक्रमण का खतरा है या नहीं। एप को गूगल प्ले – स्टोर से डाउनलोड करने के बाद नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद भाषा का चुनाव करना होगा। एप को खोलते ही में एप बताएगा कि आपको कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा है या नहीं।

कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर

सेंट्रल हेल्पलाइन: 011- 23978046, 1075 (TOLL FREE)

झारखंड हेल्पलाइन :-104, 181

जिला नियंत्रण कक्ष कोविड-19 : 06435-222065 / 1950

9262216191

इनपुट – पीआरडी, पाकुड़