रामानंद सागर द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ के सामने दूर – दूर तक कोई भी प्रोग्राम नजर नहीं आ रहा है। लॉकडाउन के दौरान डीडी नेशनल रिटेलीकास्ट किये जाने के बाद ‘रामायण’ के नाम एक से बढ़कर एक रिकार्ड दर्ज होते जा रहा है। रामानंद सागर के ‘रामायण’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इसकी कोई सानी नहीं है। शुरुआत में ‘रामायण’ 2015 से अब तक के सबसे अधिक टीआरपी वाला प्रोग्राम बना अब विश्व के सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी प्रोग्राम में अपना स्थान बना लिया।
‘रामायण’ को विश्व के सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्रोग्राम के रूप में रिकार्ड दर्ज करने की जानकारी खुद डीडी नेशनल ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल के द्वारा दी। डीडी नेशनल ने ट्वीट कर बताया कि विश्व रिकार्ड दूरदर्शन पर रामायण के रीब्रोडकास्ट ने वर्ल्ड वाइल व्यूअरशिप को तोड़ दिया है। 16 अप्रैल को शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शॉ बना। इस अंक के साथ यह शो दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है।