रांची। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से पिछले 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन है। लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस गृह राज्य में लाने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को तेलगांना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जिसमें करीब 1200 प्रवासी झारखंडी मजदूर सवार है, जो तेलगांना में फंसे हुए थे। बता दें कि लॉकडाउन लागू होने के बाद पहली बार ऐसी कोई ट्रेन चलाई गई है।
भीड़ बढ़ने की आशंका के मद्देनजर झारखंड सरकार ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि मजदूरों के परिजन रांची स्टेशन न आयें। सरकार सभी मजदूरों को उचित स्क्रीनिंग के बाद बस के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचायेगी। बता दें कि तेलंगाना से झारखंड के मजदूरों को सवार कर जो ट्रेन शुक्रवार को सुबह खुली है जानकारी के मुताबिक वह ट्रेन रात के 12 बजे के लगभग हटिया(रांची) स्टेशन पहुंचने की संभावना है। यह ट्रेन ननस्टॉप है।