जिसको उँगली पकड़कर चलना सिखाये आज मुझे चलने का तरीका बता रहा : चुन्ना सिंह

झारखंड के चर्चित विधानसभा सारठ का आगामी विधानसभा चुनाव रोचक होने वाला है। सभी नेताओं ने कमर कस ली है, आरोप – प्रत्यारोप का दौर जारी है। हालांकि चुनाव में अभी काफी दिन है लेकिन रोज सैकड़ों जनसभाएं हो रही है। सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने रविवार को सुखजोरा गांव में जन संवाद के दौरान इशारों – इशारों में वर्तमान विधायक सह मंत्री पर जोरदार कटाक्ष किया, उन्होंने कहा कि जिसको मैंने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, दुनिया दिखाया वही आज मुझे चलने का तरीका बता रहा है, कलियुग का असर साफ दिख है लेकिन जल्द उसे धरातल पर आना होगा। सभा में चुन्ना सिंह पूरे रौ में दिखे उन्होंने लोगो से कहा कि भरी सभा में अपने कार्यकर्ता को बेइज्जत कर बाहर निकालना मर्दानगी नहीं कायरता है। इस बेज्जती का हिसाब सारठ की जनता चुनाव में लेगी। जनता से ऊपर कोई नहीं। श्री सिंह ने इस दौरान उपस्थित जनता से जाने अनजाने में की गई गलती की माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन यह औपचारिक संवाद है आने वाले दिन में मंच से आपलोगों को बहुत सारी बातें बताऊंगा। हिन्दू हो, मुस्लिम हो, अगड़ा हो, पिछड़ा हो, दलित हो, वंचित हो चाहे जिस वर्ग का हो वो सब मेरा है और मैं उन सभी का हूँ… मेरे लिए कोई सड़ा हुआ आलू नहीं, जनता मेरे लिये जनार्दन है। पिछले दिनों जिस कार्यकर्ता को सड़ा हुआ आलू कहकर सभा से सूबे के मंत्री द्वारा निकालने का वीडियो वायरल हुआ था उस कार्यकर्ता को चुन्ना सिंह ने माला पहनाकर अपने टीम में शामिल किया।