देवघर। गुरुवार की सुबह देवघर के लिए सुकून भरी खबर लेकर आई है। जिला अंतर्गत अब तक के 344 मरीजों में 228 की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है बीते दिनों जिन दो मरीजों को संक्रमित पाया गया था उसका दूसरी जांच का रिपोर्ट भी निगेटिव आया है। बता दें कि जिले के दो मरीजों कोरोना पॉजीटिव पाया गया था, उसके बाद से ही चिंता का माहौल बन गया था। मरीज की कोविड-19 संक्रमण रिपोर्ट दोबारा निगेटिव आने के बाद जिलेवासी डीसी को सोशल मीडिया पर बधाई देते नजर आ रहे हैं।
जिला प्रशासन के मुताबिक एहितयात और सुरक्षा के तौर पर एक बार और दोनों मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा जायेगा, जिसके पश्चात मरीजों को कोरोना नेगेटिव माना जाएगा। गौरतलब है कि गम्हरिया के बाद भुरकुंडा गांव के मरीज के सभी परिजनों को चिन्हित कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। जो कि हम सभी के लिए एक राहत महसूस करने वाली बात है।