देवघर :  लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंदो को सुविधा पहुंचा रहे हैं आरएसएस के स्वयंसेवक

रक्तदान करते आरएसएस के स्वयंसेवक
रक्तदान करते आरएसएस के स्वयंसेवक

देवघर। कोरोना के कहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने भी कमर कस ली है। जानकारी के मुताबिक कोरोना की आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार की सहायता में लग चुके हैं। शनिवार को रक्त अधिकोष में रक्त की कमी की सूचना मिलने पर स्वयंसेवको ने अस्पताल जाकर रक्तदान किया।

शनिवार को रा.स्व. संघ जिला इकाई द्वारा हेल्पलाइन भी जारी किया है। लॉकडाउन की स्थिति में कोई भी व्यक्ति अपने परेशानी को दूर करने के लिए  9334665832, 9534246564, 7903508755, 9234352668, 6207293264 उक्त नं. पर फोन कर सकते हैं। शुक्रवार को संघ के जिला संघचालक डॉ. जुगल किशोर चौधरी, जिला कार्यवाह गणेश लाल वर्णवाल, विभाग प्रचारक कुणाल कुमार ने देवघर के उपायुक्त नैंसी सहाय से मिलकर आपात स्थिति में जिला प्रशासन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि संघ के स्वयंसेवक हमेशा मदद के लिए उपलब्ध हैं। बता दें  कि संघ के द्वारा लोगों के बीच कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ जरूरतमंदो के बीच मास्क, भोजन भी बांटा जा रहा है।