देवघर। सुप्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप भैया जी महाराज को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाने की घोषणा हुई है। उन्हें यह पुरस्कार 17 मार्च को मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य की राजधानी भोपाल में दी जायेगी। प्रदीप भैया जी को पुरस्कार मिलने की खबर मिलने के बाद उनके शिष्यों, शुभचिंतकों, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। बता दें कि प्रदीय भैया जी अपने छात्र जीवन से ही युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रेरित कर कार्य समर्पित भाव से करते आ रहे हैं। छात्र जीवन में वे एबीवीपी में लंबे समय तक पूर्णकालिक रहे।
गौरतलब है की प्रदीप भैया के द्वारा झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी बाबा बैद्यानाथ धाम, देवघर की पावन भूमि पर आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लगभग 400 विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा देने का अतुलनीय कार्य, विद्यालय संचालन के माध्यम से किया जा रहा है l अपना पूरा जीवन देश और धर्म की रक्षा के समर्पित भाव करने हेतु, महान संत विजय कौशल जी महाराज से संन्यास की दीक्षा लेकर देश की महान संत परम्परा को आगे बढ़ाने में अपना जीवन समर्पित करने वाले, प्रसिद्ध ”हनुमंत कथा” वाचक प्रदीप भैया जी को इससे पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं।