दुमका : JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दाखिल किया नामांकन

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सुप्रीमो व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने सोमवार को दुमका संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरा है। शिबू सोरेन को लोग गुरूजी (दिशोम गुरु)  ने नाम से पुकारते हैं । गुरूजी इससे पहले आठ बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं, अबकी बार अगर चुनाव जीतते हैं तो झारखंड में सबसे अधिक बार सांसद बनने का रिकार्ड इनके नाम होगा । बता दें कि संतालपरगना की तीनों लोकसभा सीट  दुमका, गोड्डा और राजमहल चुनाव के लिए 19 मई को मतदान होना है । संताल के तीन में से दो सीट अभी झामुमो के कब्जे में हैं जबकि गोड्डा पर भाजपा के निशिकांत दूबे सांसद हैं ।
सांसद शिबु सोरेन ने दुमका के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के मौके पर महागठबंधन के नेताओं ने उपस्थित होकर एकजुटता का परिचय दिया । झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, जेवीएम विधायक प्रदीप यादव उपस्थित थे। दुमका लोकसभा से गुरूजी का मुकाबला बीजेपी के सुनील सोरेन से होगा, सुनील सोरेन लगातार दो बार हार चुके हैं, इस बार वो तीसरी बार बीजेपी की ओर से भाग्य आजमा रहे हैं ।