जरूरी खबर : दो से सात मार्च तक दक्षिण पूर्व रेलवे के कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

दक्षिण पू्र्व रेलवे धनबाद के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलने के कारण कई ट्रेंने प्रभावित हुई है साथ ही कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इस विषय की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा दी गई है।
 धनबाद मंडल के चोपन रेलवे स्टेशन पर दिनांक 02/03/2020 से 07/03/2020 तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण  ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
 ट्रेनें रद्द
 (1)  ट्रेन संख्या 18613 रांची – चोपन एक्सप्रेस दिनांक 02/03 2020, 05/03/2020 एवं 07/03/2020 को रद्द रहेगी
 (2) ट्रेन संख्या 18614 चोपन – रांची एक्सप्रेस दिनांक 04/03/ 2020 एवं 08/03/2020 को रद्द रहेगी
 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
(1)  ट्रेन संख्या 18010 अजमेर – सांतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 01/03/2020 को अपने निर्धारित मार्ग ओबरा डैम,  चौपाल,  बिल्ली स्टेशन होकर न जाते हुए परिवर्तित मार्ग ओबरा डैम,  सलई बनवा, ओबरा डैम स्टेशन होते  हुए जाएगी.
(2) ट्रेन संख्या 12873 हटिया- आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दिनांक 02/03/2020, 03/03/2020 एवं 05/03/ 2020 को अपने निर्धारित मार्ग गढ़वा रोड,  चौपाल,  चुनर,  स्टेशन होकर ना जाते हुए परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड,  डेहरी ऑन सोन,  पंडित दीनदयाल उपाध्याय, चुनर,  स्टेशन होकर जाएगी.
(3) ट्रेन संख्या 12874 आनंद- विहार हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दिनांक 03/03/2020 04/03/2020 एवं 06/03/ 2020 को अपने निर्धारित मार्ग चुनर, चौपाल, गरवा रोड स्टेशन होकर ना जाते हुए परिवर्तित मार्ग चुनर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डेहरी ऑन सोन गरवा रोड स्टेशन होकर जाएगी.
(4) ट्रेन संख्या 18009             सांतरागाछी – अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 06/03/2020 को अपने निर्धारित मार्ग ओबरा डैम, चौपाल, बिल्ली ,स्टेशन होकर ना जाते हुए परिवर्तित मार्ग ओबरा डैम, सलई बनवा, ओबरा डैम स्टेशन होकर जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *