कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी और बंगाल की ममता सरकार के बीच का टशन जगजाहिर है। कोलकाता के शहीद मीनार स्थान में गृह मंत्री की होने वाली सभा पर संशय था, जो सोमवार को खत्म हो गया। कोलकाता पुलिस ने इस सभा की अनुमति दे दी है। पं. बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि कोलकाता पुलिस से शहीद मीनार मैदान में सभा करने की अनुमति मांगी गयी थी। कोलकाता पुलिस ने मौखिक रूप से सभा करने की अनुमति दे दी है। अब सभा शहीद मीनार में ही होगी और सभा की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। वहीं कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार की तरफ से कहा गया है कि किसी भी बड़े मैदान में सभा करने के लिए पुलिस ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उन गाइडलाइन को मानकर सभा करने की अनुमति दी गयी है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) बना है। भाजपा पूरे देश में अभिनंदन यात्रा कर रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर कोलकाता में सभा का आयोजन किया गया था। दिलीप घोष ने कहा कि राज्य की जनता नागरिकता कानून के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री का अभिनंदन करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री से समय मांगी गयी थी, लेकिन अभी वह उपलब्ध नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री ने एक मार्च को कोलकाता में सभा में शामिल होने की अनुमति दे दी है। कोलकाता पुलिस ने भी मौखिक रूप से अनुमति दे दी है। अब शहीद मीनार में यह सभा होगी।