गुमला : टेमरकरचा जंगल से विस्फोटक बरामद, कर सकते थे पुलिस के खिलाफ इस्तेमाल

बिस्फोटक को बरामद करते पुलिस बल
विस्फोटक को बरामद करते पुलिस बल

सोमवार को गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र स्थित टेमरकरचा जंगल से सुरक्षा बलों ने भाकपा माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये विस्फोटक बरामद किया है। जिसमें स्टील कंटेनर एक पीस. कॉर्डलेस वायर 63 फीट। नक्सली दस्तावेज 8 पीस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 8 पीस, नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 52 पीस,  सेफ्टी फ्यूज 3 फीट, जिलेटिन 2 पीस, अमोनियम नाइट्रेट 700 ग्राम व ब्लैक पॉलिथीन एक कार्टून बरामद हुआ है। गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि सीआरपीएफ 158 बटालियन, सैट 11 और जैप वन के जवानों द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी ऑपरेशन के दौरान गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टेमर करचा जंगल के समीप भाकपा माओवादियों ने विस्फोटक छुपा कर रखा है। इस सूचना पर तुरंत पुलिस जंगल पहुंची और छिपाकर रखे गए गड्ढे की खुदाई की, जहां से विस्फोटक बरामद हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि नक्सलियों द्वारा यह विस्फोटक पुलिस के खिलाफ इस्तेमाल करने की योजना थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *