पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक ठेकेदार को भिखारी को भीख देना काफी महंगा पड़ गया । ठेकेदार को भिखारी को पांच रुपए भीख देने के चक्कर में 10 लाख रुपए गंवाने पड़े ।.
दरअसल ये पूरा मामला कृष्णापुरी थाना क्षेत्र स्थित बोरिंग रोड का है। यहां केनरा बैंक से ठेकेदार अजय कुमार सिंह ने 10 लाख रुपये की निकासी की थी। उसी वक्त अज्ञात युवक ने ठेकेदार को चकमा देकर 10 लाख रुपए से भरा बैग गाड़ी से निकाल कर फरार हो गया।
अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना तीन बजे के आसपास की है। वो बैंक से पैसा लेकर घर जा रहे थे तभी एक भिखारी महिला गाड़ी के पास पहुंची जिसके बाद ठेकेदार महिला भिखारी को पांच रूपये देने लगा। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ठेकेदार को कहने लगा आपका पैसा गिर गया है। इसके बाद अजय सिंह गाड़ी से उतर कर नीचे देखा ही था कि गाड़ी की पीछे की सीट पर रखे 10 लाख रूपये से भरा बैग लेकर एक अज्ञात व्यक्ति फरार हो गया। ठेकेदार ने कृष्णापुरी थाने में मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी राकेश कुमार प्रभाकर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।