देवघर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गोड्डा संसदीय सीट के लिए 19 मई को मतदान चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है, अधिसुचना जारी होने के साथ नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है । छुट्टी के दिनों को छोड़कर नाम निर्देशन पत्र प्रतिनिधि जमा कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि संबंधित जानकारी सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है । नामांकन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक है । नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 मई को निर्धारित की गई है ।
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 19 मई को होने वाले मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिले भर में 1386 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं । महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 22 महिला मतदान केन्द्र बनवाये गये हैं । विधानसभा वार जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 346 भवनों में 460 मतदान केन्द्र बनायें गये है। वहीं मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 384 भवनों में 409 मतदान केन्द्र बनायें गये। जबकि सारठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 343 भवनों में 376 मतदान केन्द्र बनायें गये है । इसके अलावा जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 121 भवनों 141 मतदान केन्द्र बनायें गये है। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार आदि उपस्थित थे।
आचार संहिता उल्लघंन के 14 मामले आये
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव, 2019 को लेकर आचार संहिता लागू होने के पश्चात चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के अब तक 14 मामले सामने आये है। लोकसभा चुनाव को लेकर 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इनमें से 04 शिकायतों पर एफआईआर किया गया है। 05 शिकायतों पर स्पष्टीकरण किया गया है।