मिसाल ! देवघर के भिखारियों ने जो किया उसे जानकर कोई भी आश्चर्यचकित हो सकता है

deogharsamachar.comशनिवार को देवघर की भिखारियों ने जो किया उसे जानकर कोई भी आश्चर्यचकित हो सकता है । जिन्हें खुद का कोई आसरा नहीं, जो खुद भीख मांगकर अपना गुजारा करता हो उसने देशभक्ति की जो मिसाल की है उसे जानकर किसी का भी हृदय द्रवित हो सकता है । भिखारियों को आज तक शहरवासी सड़कों पर भीख मांगते हुए देखा था लेकिन शनिवार को पहली बार रैली के शक्ल में देखकर आश्चर्यचकित हो गये । पुलवामा की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, हरेक नागरिकों के मन में गम, गुस्सा और आंसू विराजमान है ।

दिन भर मंदिरों के बाहर, सड़कों पर घुम – घुम कर भिक्षाटन कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले भिखारियों ने देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के माध्यम से पांच हजार रूपये शहीदों को भेजा है । इस संबंध में मातृ कॉलोनी संचालक समिति के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद बताते हैं कि हमलोग बेसक भिक्षाटन कर अपने परिवार का पालन – पोषण करते हैं । हम लोग पैसे से गरीब है लेकिन मन से गरीब नहीं है  । पुलवामा की घटना ने हमलोगों को अंदर से झकझोर कर रख दिया है । हमारे जवान सरहद पर दिन रात सुरक्षा में लगे रहते हैं जिस कारण हम चैन की नींद ले पा रहे हैं । शहीद हुए जवानों के परिजन का आसरा उजड़ गया है इस दुःख की घड़ी में हमसभी मर्माहत परिवार के साथ हैं और देश के लिए छोटा सा योगदान करना चाहते हैं इसी कारण आज एकत्रित हुए हैं । उन्होंने बताया कि हमलोगों ने आपस में अपनी भिक्षा से पांच हजार इक्टठा किया है जिसे डीसी साहब से माध्यम से शहीदों के परिजनों व घायल जवानों के लिए भेज रहे हैं ।  

देवघर समाचार के लिए अजीत संतोषी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *