सारठ : कृषि मंत्री ने अपने ही कार्यकर्ता को किया सम्मेलन से बाहर, जानें क्यों ?

झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कृषि मंत्री अपने कार्यकर्ता को सभा से बाहर जाने कह रहे है। इस वीडियो पर विरोधी भी खूब चुटकी ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नौ जनवरी को सारठ के सुखजौरा मैदान में कृषि मंत्री के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन के दौरान मंत्री अपने ही एक कार्यकर्ता को सभा से बाहर जाने को कहा। बताया जाता है कि उस कार्यकर्ता पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप है।

घटना के बाद यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया और विपक्षी नेता इसका हिसाब विधानसभा चुनाव पर लेने की कह रहे हैं । वीडियो पर मंत्री के निजी सचिव विष्णु राय ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा है कि पार्टी और संगठन के विरूद्ध गद्दारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। विपक्षी नेता, मंत्री के विकास कार्य से घबरा गये हैं जिस कारण अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यकर्ता विपक्षी नेता के लिए कार्य कर रहा था, जिस कारण उसे सभा से बाहर निकाला गया है।