आर्थिक रूप से वंचित और ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्रों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने का सुनहरा अवसर है। अखिल भारतीय स्तर पर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ किया जा चुका है। इच्छुक छात्र अपना आवेदन 30 नवंबर तक ऑनलाइन भर सकते हैं। बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति की ओर से प्रतिवर्ष कक्षा छः में नामांकन के लिए आवेदन निकाले जाते हैं, जिससे संबंधित सारी जानकारी नवोदय विद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट दे दी जाती है। सबसे खास बात यह है कि नवोदय में दाखिला लेने के लिए ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले छात्रों को वरीयता दी जाती है यानी कि लगभग 75 प्रतिशत छात्रों का नामांकन ग्रामीण विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए आरक्षित रहती है।
आवेदन करने पूर्व ध्यान देने योग्य बातें –
– छात्र की आयु 9 से 13 वर्ष के बीच हो यानी छात्र का जन्म 01 मई 2006 के बाद तथा 30 अप्रैल 2018 के पहले हुआ है, तभी वह आवेदन के योग्य माने जायेंगे अन्यथा उसके आवेदन रद्द कर दिये जायेंगे।
– 15 सितंबर 2018 के पहले छात्र को पांचवी कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया हो।
– छात्र सरकारी विद्यालय के पांचवी कक्षा में अध्ययनरत हो।
और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें –
अप्रैल के पहले सप्ताह में जांच परीक्षा होने की संभावना –
नवोदय विद्यालय समिति के अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 30 नवंबर तक भरे गये आवेदनकर्ताओं की जांच की परीक्षा छः अप्रैल 2019 होने की संभावना है। परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें मानसिक योग्यता से 40 प्रश्न, अंकगणित से 20 प्रश्न और भाषा से 20 प्रश्न निर्धारित किये गये हैं। कुल 80 प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित किये गये हैं जिसमें क्रमशः मानसिक योग्यता के लिए 50 अंक, अंकगणित 25 अंक एवं भाषा से 25 अंक है। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी।
कैसे करें आवेदन –
आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। आप नवोदय विद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट से निर्देशिका को पढ़कर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारिख 30 नवंबर है। ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र एवं अध्ययन प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रारूप में विद्यालय प्रधान द्वारा जारी) की आवश्यकता होगी। फार्म भरने के पश्चात छात्रों की प्रवेश परीक्षा ली जायेगी, जिसके लिए प्रवेश पत्र दिसंबर 2018 के अंतिम सप्ताह से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें –
https://www.nvsadmissionclasssix.in/nvs6reg/registrationPhaseOne
https://www.nvsadmissionclasssix.in/nvs6reg/homepage
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें –
https://drive.google.com/file/d/1HWHJpXmSFUFhH5ivINoE0NYSGDDRJr-G/view