मुंबई। महशूर टेलीविजन कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद अब नहीं रहे, उनके आकस्मिक निधन से सिने जगत के साथ – साथ फैन्स में काफी मायूसी है। बता तें कि तारक मेहता का उल्टा से वे काफी लंबे समय से जुड़े हुए थे। अभी कुछ दिन पहले ही वे बीबीसी लाइव पर सबके बीच आये थे। “सही बात है” – डॉ. हाथी यानी कवि कुमार आजाद का सीरियल में तकिया कलाम था। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा आया था जिसके बाद वे नहीं रहे।
जानकारी के मुताबिक उनकी तबियत पिछले तीन दिनों से ठीक नहीं थी। पिछली रात उन्हें कोमा में शिफ्ट किया गया था। एक रिपोर्टस के मुताबिक कुछ घंटों पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कवि कुमार आजाद की मौत की दुखद खबर मिलने के बाद फिल्म सिटी में चल रहे शूट को कैंसिल कर दिया गया है। बताया जाता है कि डॉ. हाथी काफी मिलनसार और विनम्र स्वाभाव के थे, उनके जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि वे आमिर खान की फिल्म मेला और फंटूश समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में दर्शकों द्वारा डॉ. हाथी के रूप में उनका किरदार काफी पसंद किया गया था। कुछ दिनों पहले कवि कुमार आजाद के ट्वीटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि – “किसी ने कहा है कल हो ना हो, मैं कहता हूं पल हो न हो. हर लम्हा को जियो.”