सिमडेगा। सिमडेगा पुलिस को शनिवार तड़के सुबह को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक सिमेडगा के एसपी संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना को पाकर एसपी ने नक्सलियों को घेरने की तैयारी में जुट गये। एसपी के निर्देशानुसार पुलिस ने टीम बनाकर सिमडेगा के ठेठई टांगर थाना के सिहरजोड़ पहाड़ी को घेर लिया, पुलिस के आने की भनक लगते ही उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में पीएलएफआई उग्रवादी लूथर डांग ढेर हो गया। इसके अलावे दो नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया। घटनास्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं।