रांची। अपने बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी में लालू यादव के शामिल होने न होने का संशय खत्म हो चुका है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमों को तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए पेरोल मिल गया है। बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप की शादी 12 मई को होना है, जिसमें शामिल होने के लिए लालू को नौ से 14 मई तक पेरोल मिला है।
पेरोल की अनुशंसा के पहले मंगलवार की देर रात तक छह डॉक्टरों की टीम ने लालू के स्वास्थ्य की जांच की। बोर्ड ने लालू को स्वस्थ बताया है, डॉक्टर के रिपोर्ट के बाद लालू के लिए पेरोल का रास्ता साफ हो गया। मेडिकल बोर्ड ने भी यात्रा के लिए लालू को फिट बताया।
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में दोषी पाये जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा कारागार मे सजा काट रहे हैं। बिमार होने के कारण फिलहाल वो रिम्स में भर्ती है, इससे पहले वे एम्स में भी ईलाज करवा चुके हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी तबीयत में पहले से बहुत अधिक सुधार है, डॉक्टर की इस रिपोर्ट के बाद पेरोल पर जाने की अनुमति मिल गई है।