देवघर : देवघर नगर निगम में टैक्स बकायेदारों का अब खैर नहीं क्योंकि निगम बकाया टैक्स वसूली के मामले में कड़ा रूख अख्तियार किय है. देवघर नगर निगम ने टैक्स जमा नहीं करने वाले प्रतिष्ठान की सूची तैयार की है. इस सूची के अनुसार एक-एक कर बकायेदार सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस मुहिम के तहत निगम नें पांच होटलों के खाते को फ्रीज करने के लिए बैंक प्रबंधकों को पत्र लिखा है. अब संचालक अपने बैंक खाते से किसी भी प्रकार के लेन देन नहीं कर पायेंगे. निगम के सीईओ संजय कुमार सिंह के मुताबिक उन्होंने यह कार्रवाई झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 (1)(डी) के तहत की है. उन्होंने कहा कि टैक्स बकायेदारों को कई बार डिमांड नोटिस दी गयी, फिर भी टैक्स जमा करने में रुचि नहीं दिखायी जिस कारण बाध्य होकर निगण को यह कदम उठाना पड़ा.