मधुपुर नगर पर्षद चुनाव  : 28 मार्च को आवंटित किया जायेगा चुनाव चिह्न

प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त

मधुपुर नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि गुरुवार को खत्म हो चुकी है. नामांकन की  तिथि खत्म होने के बाद देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि मधुपुर नगर परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें चार महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। बकौल उपायुक्त वार्ड पार्षद चुनाव में पुरुषों की तुलना में महिला प्रत्याशियों ने ज्यादा नामांकन किया है. उन्होने बताया कि वार्ड पार्षद हेतु कुल 121 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल भरा है, जिसमें महिलाओं की संख्या 63 है. वहीं देवघर नगर निगम उपचुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए कुल तीन महिला प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि नामांकन वापस करने की अंतिम तिथि 24 मार्च है. नामांकन वापसी के बाद जांच में योग्य पाये गये शेष प्रत्याशियों को 28 मार्च को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेगें.

उपायुक्त  राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि  अभ्यर्थियों द्वारा चुनावी सभा आयोजित करने से पूर्व विहित प्रपत्र में लिखित रूप से सभा के आयोजन एवं उसमें खर्च होने वाले राशि का ब्यौरा देते हुए  निर्वाची पदाधिकारी से सभा के आयोजन की अनुमति लेनी होगी. अनुमति के बगैर कोई भी प्रत्याशी सभा नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्प है। चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों को जिला प्रशासन कड़ाई से निपटने के मूड में है। बता दें कि मधुपुर नगर परिषद का चुनाव 16 अप्रैल को होना है, जिसकी मतगणना मधुपुर कॉलेज में की जायेगी. वहीं देवघर नगर निगम उपचुनाव हेतु पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र डाबरग्राम को चुना गया है.इस मौके पर उपायुक्त के साथ जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *