मधुपुर। मुकुल के तलाश में उसके घर पहुंची पुलिस को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान एक महिला की ऐन वक्त पर मौत हो गई, जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गये और गिरिडीह-देवघर मुख्य पथ को जाम कर दिया। लगभग चार घंटे बाद पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया।
सूत्रों के मुताबिक गुलाबी देवी के बेटे मुकुल झा का किसी के साथ जमीन का विवाद था। दूसरे पक्ष ने मुकुल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी, इसी शिकायत पर पुलिस मुकुल को पकड़ने के लिए उसके घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मुकुल की मां गुलाबी देवी की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की मानें तो छापामारी के दौरान देवीपुर थाना की पुलिस टीम के किसी सदस्य ने गुलाबी देवी को धक्का दे दिया। धक्का लगने के कारण गुलाबी देवी के सिर पर गहरी चोट लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सुबह सात बजे से ही महिला के शव के साथ सत्संगनगर-भिरखीबाद मुख्य पथ को जाम कर दिया, जो गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर है।