पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को नगर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के पूर्व परेड का अभ्यास किया गया है। परेड में महिला/पुरूष महिला/पुरूष पुलिस वाहिनी, गृह रक्षा वाहिनी एवं देवघर महाविद्यालय, ए.एस महाविद्यालय, रामकृष्ण मिशन विद्यालय, कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय व शहर के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के एनसीसी व स्कॉउट कैडर के छात्रों ने हिस्सा लिया। बता दें कि गणतंत्र दिवस के लिए परेड की तैयारी 20 जनवरी से ही चल रही है। आज पूर्वाभ्यास का अंतिम दिन था।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि बच्चों के लिए अपने आस-पास ऐसा माहौल तैयार करें, जिसमें पल-बढ़ कर ये बच्चे अच्छा नागरिक बन पायें और अपने कृतृत्व से देश का नाम रौशन करें। साथ ही उन्होंने शहरवासियों से शान्तिपूर्ण ढंग से गणतंत्र मनाने की अपील की।