त्रिपुरा : निकाय चुनाव में बीजेपी की बल्ले – बल्ले, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

अगरतला। त्रिपुरा के नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बल्ले – बल्ले हो गई हैं, 334 में से 329 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। यह जीत बीजेपी के लिए ऑक्सीजन के समान हैं क्योंकि यह चुनाव पार्टी और सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था। वहीं कांग्रेस का खाता तक न खुलना पार्टी के लिए चिंताजनक हो सकती है जबकि तृलमुल कांग्रेस (टीएमसी) को मात्र एक सीट पर संतुष्ट रहना पड़ा। बता दें कि बंगाल में मिली प्रचंड बहुमत के बाद टीएमसी ने त्रिपुरा में अपनी पूरी शक्ति लगा दी थी। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी लगातार वहां कैम्प कर रहे थे।

बीजेपी को मिले प्रचंड विजय पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्‍य के पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि त्रिपुरा के लोगों ने संदेश दिया है कि वे सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं निकाय चुनावों में त्रिपुरा बीजेपी को स्पष्ट समर्थन देने के लिए राज्‍य के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। त्रिपुरा के लोगों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता देते हैं। ये आशीर्वाद हमें त्रिपुरा में प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करने की अधिक शक्ति देते हैं। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि त्रिपुरा में स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी को भव्य जीत हासिल हुई है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री बिप्लब देब, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ताओं को तहे दिल से बधाई देता हूं।